हरनौत: हरनौत नगर पंचायत के वार्ड 15 में नए बोरिंग से सैकड़ों घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल के लिए नये वोरिंग की गई ।यह वोरिंग श्रीरामजानकी मंदिर के पास की गई है।यहां विभिन्न घरों तक नल-जल का पाईपलाईन का जाल भी बिछेगी एवं लोगों के घर तक कनेक्शन दी जाएगी।।वहीं उप मुख्य पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने शनिवार की सुबह 11 बताया कि पीएचईडी द्वारा नल-जल योजना के लिए,