मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव से बीते रात प्रमिला देवी हुई लापता। बुधवार को इस कि जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि प्रमिला देवी पति अनिल कुमार चौधरी, ग्राम- गेरुआ (यूरिया टोला), मेराल की रहने वाली है। महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण अपने घर से लापता (गुम) हो गई है। काफी खोज बिन के बाद भी महिला का कोई अता पता नहीं चल रहा है।