भगवान गोपाल जी ने जिमा पोष बड़ा प्रसादी भजनों पर श्रद्धालु ने किया भक्ति नृत्य फुटी बावड़ी स्थित पारीक समाज के राधा गोपाल मंदिर में रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे हरि नाम संकीर्तन व पोस्ट बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया श्याम पारीक ने बताया कि रविवार को मंदिर पुजारी बालकिशन शर्मा व जुगल पचरंगा द्वारा भगवान गोपाल राधा जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया।