चेगड़ो गांव निवासी लालेश्वर महतो के दो बैलों की चोरी बीती रात चोरों ने कर लिया। पशुपालक को इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह तब हुई, जब वे सोकर उठे।जानकारी अपराह्न करीब 5 बजे दी।बताया कि दोनों बैलों की अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये है।हालांकि संवाद प्रेषण तक थाने को सूचना नहीं दी गई थी।