रामगढ़ चौक लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित पुलिस लाइन के समीप शनिवार 9 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया।जिसमें टैंकलॉरी वाहन अनियंत्रित हो ट्रेक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी।जिसके चपेट में आकर सोसल मीडिया के एक पत्रकार घायल हो गए।वहीं उनके बाइक के परखच्चे उड़ गए।लोगों ने टैंकलॉरी चालक को पड़कर पुलिस के हवाले किया।पकड़ा गया चालक कोशी का रविन्द्र है जो शराब के नशे में था।