खरसिया: उमेश पटेल की छवि धूमिल करने का आरोप, कांग्रेस ने भाजपा नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स पर एफआईआर की मांग की
खरसिया विधायक उमेश पटेल की छवि खराब करने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ता खरसिया चौकी पहुंचे और भाजपा नेताओं व सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि 16 सितंबर को रायगढ़ में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के बाद भाजपा नेताओं ने अशोक चक्र के अपमान का निराधार आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट कीं।