सूरतगढ़: सिटी थाना से फरार हुआ चोरी का आरोपी, घबराहट के बहाने दिया चकमा, पुलिस ने महज आधा घंटे में फिर पकड़ा
सूरतगढ़ के सिटी थाना से चोरी का एक आरोपी घबराहट होने के बहाने मौका पाकर फरार हो गया। एकाएक इस तरह पुलिस कस्टडी से आरोपी के भागने की सूचना ने महक मे हड़कंप मचा दिया। हालांकि आरोपी युवक को पुलिस ने भागदौड़ के बाद महज आधे घंटे मे ही थाने से कुछ ही दूरी पर काबू कर हवालात मे फिर बंद कर दिया। पुलिस से शाम के समय इसकी जानकारी मिली। बताया कि युवक नशेड़ी किस्म का है।