नारासन: लिबरहेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत, एक घायल
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिबरहेड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर सवार अजय और उसका साथी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।