बिलारी: गांव शेरपुर में शादी वाले घर के सामने खड़ा किया ट्रक, हंगामा हुआ, सूचना पर पहुंची पुलिस
शादी वाले घर के सामने खड़ा किया ट्रक, हुआ बवाल बिलारी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर एक व्यक्ति घर चले रहे शादी समारोह की खुशियों में खलल डालन के लिए मुस्लिम समुदाय के युवक लाकर सामने ट्रक खड़ा कर दिया, जिसको लेकर बवाल तो हुआ ही। इसके अलावा मारपीट भी हुई। मौके जब पुलिस पहुंची युवक ट्रक लेकर भाग गया।