बरहेट थाना पुलिस ने प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या मामले में कथित प्रेमी बरहरवा के दिग्घी निवासी सूरज रविदास को शनिवार के अपराह्न बरहरवा से गिरफ्तार किया जिसे रविवार को जेल भेज दिया।सूरज के निशानदेही पर पुलिस ने युवती के शव को राजमहल के मोतीझरना के समीप जंगल में एक गड्ढे से बरामद किया।रविवार के अपराह्न पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।