पूरनपुर: मंडी समिति में लगे धान खरीद क्रय केन्द्रों पर धीमी खरीद से किसान परेशान
पूरनपुर मंडी समिति में धान खरीद की रफ्तार धीमी होने से किसान भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मंडी परिसर में कई दिनों से किसान अपनी उपज लेकर बैठे हैं, लेकिन खरीदी प्रक्रिया सुस्त होने के कारण उनका धान नहीं बिक पा रहा है। किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में धान लेकर आने के बावजूद उन्हें लंबे समय तक लाइन में इंतजार करना पड़ता है।