त्रिवेदीगंज विकास खंड अंतर्गत नारायनपुर गांव में प्रशासन ने शुक्रवार करीब 4 बजे तक उप जिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने चारागाह की 28 बीघा सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवा दिया। इस भूमि पर कई वर्षों से कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर गेहूं की फसल बो रखी थी। अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।