कुम्हेर: कुम्हेर में अग्रजन चेतना बाइक रैली धूमधाम से निकाली गई, जगह-जगह हुआ स्वागत
रविवार को अग्रवाल सभा समिति कुम्हेर के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे चतुर्थ दिवसीय श्री भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज कस्बे के अग्रवाल समाज के सभी अग्रबन्धुओं द्वारा अग्रजन चेतना बाइक रैली के आयोजन के साथ किया गया। सभा समिति अध्यक्ष खेमचंद सिंघल ने भगवान श्री अग्रसेन की दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना की गई। बाइक रैली को हरी झंडी दिखा