महेशपुर: महेशपुर सीओ ने कई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई
महेशपुर क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने रविवार शाम 7 बजे करीब अंबेडकर चौक सहित अन्य चौक-चौरहे पर अलाव की व्यवस्था कराया. सीओ ने बताया की क्षेत्र में बढ़ते ठंढ़ व कनकनी को देखते सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था कराया गया है ताकि आम अवाम व राहगीर तबके लोग अलाव के सहारे ठंढ से बच सके. मौके पर सीआई उपेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.