बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड में बिना अनुमति खुदाई पर रेलवे ने जब्त किया JCB, जल निगम पर मुकदमा, सिग्नल का केबल कटने से रेलवे प्रभावित
बलिया: बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के पास जल निगम द्वारा बिना अनुमति पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई महंगी पड़ गई। आरपीएफ मऊ ने कार्रवाई करते हुए जल निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेसीबी मशीन जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि जल निगम द्वारा खुदाई के दौरान शुक्रवार शनिवार की आधी रात के बाद रेलवे का महत्वपूर्ण सिग्नल केबल कट गया l