धनौरा: बछरायूं थाना पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, चोरी का सामान किया बरामद
थाना बछरायूं पुलिस द्वारा ग्राम चौखट में एक मकान में चोरी की घटना का अनावरण कर अभियुक्त को मय चोरी किये एक चैन सफेद धातू, पैर के दो बिछुए सफेद धातू, एक नोजपिन पीली धातू, दो मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- अवगत कराना है कि वादी के मकान से कुछ रुपयें व आभूषण चोरी करने की घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज था।