शुक्रवार शाम साढे 6 बजे स्थानीय प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच अतिज्वलशन स्प्रिट को दूसरे कन्टेनर में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसलिये सड़क के दोनों तरह वाहनों का आवागमन रोका गया है। मौके पर एडिशनल एसपी, SDOP देवनारायण यादव के साथ बड़ी सँख्या में पुलिस बल एवं SDERF फोर्स, एम्बुलेंस व दमकल वाहन भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किये गए।