गढ़बोर: चारभुजा नाथ मंदिर में मंगलवार को मनाई गई दीपावली, राम श्रृंगार से सजे प्रभू
चारभुजा नाथ मंदिर में मंगवार को मनी दीपावली, राम श्रृंगार से सजे प्रभु। मेवाड़ के प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर में मंगलवार को दीपावली का पर्व पूरे भक्तिभाव और परम्परानुसार मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया और प्रभु चारभुजा नाथ को विशेष श्रीराम श्रृंगार की झांकी से सजाया गया। इस झांकी में प्रभु ने धनुष-बाण धारण किए।