जयनगर: जयनगर ग्रामबस्ती का दुर्गा मंदिर बिहार का दूसरा सबसे ऊंचा गुम्बज वाला मंदिर है, नेपाल-भारत से आते हैं भक्त
जयनगर ग्रामबस्ती वार्ड नम्बर 10 में स्थित दुर्गा मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थापित किया गया है ,दुर्गा पूजा में नेपाल से भी भक्त आते है पूजा अर्चना करने के लिए ,इस मंदिर को शक्तिपीठ के रूप में भी जानते है यहां तंत्र साधना के लिए भी भक्त आते है