सेन्हा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर, 11 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की
प्रखंड स्तर पर सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सेन्हा में शनिवार सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सफल संचालन के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजीत आनंद, आलोक कुमार एवं ब्लड सेंटर के कर्मी उपस्थित रहे। आयोजित शिविर में इच्छुक रक्तदाताओं ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मौजूदगी में स्वेच्छा से रक्तदान किया।