अल्बर्ट एक्का (जारी): बार डीह मोड़ पर ऑटो पलटने से 6 लोग घायल, दो छात्राएं रिम्स रेफर
जारी थाना क्षेत्र के बारडीह मोड में ऑटो के पलटने से ओटो में सवार 6 लोग घायल हो गए। रविवार की सुबह सभी बारडीह चर्च में आयोजित ख्रीस्त राजा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना में सीकरी अंबा टोली निवासी 14 वर्षीय संजीता कुजूर और ख्रीस्त सुनीता टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायलों का नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया।