रायपुर: शराब घोटाले मामले में 80 से अधिक आरोपियों का 29,800 पन्नों का अंतिम चालान पेश, रसूखदार भी घेरे में, देखिए अब क्या होगा
26 दिसम्बर शुक्रवार शाम 4 बजे,शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतिम चालान कोर्ट में पेश कर दिया है।ED की ओर से पेश की गई यह चार्जशीट करीब 29 हजार 800 से अधिक पन्नों की है, जिसे अब तक की सबसे विस्तृत चार्जशीट माना जा रहा है। इस मामले में 80 से अधिक आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है, जिनमें पूर्व नौकरशाह, कारोबार