साईं खेड़ा: ग्राम पंचायत बनवारी में नदी में पुल नहीं होने से आमजन परेशान, लोग बोले-'बहुत परेशानी है' #jansamasya
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवारी के पास उमर कोसकरपा के नागरिक स्कूली बच्चे आने-जाने में नदी में परेशान होते हैं जानकारी दी गई है क्षेत्रीय विधायक मंत्री से मांग रखी है नदी में पुल बने जिससे यह बड़ी परेशानियां दूर हो हमने शुक्रवार के दिन जाकर नदी के पास जानकारियां ली नागरिकों ने परेशानियां बताएं।