बड़ा मलेहरा: बड़ामलहरा: रिहायशी इलाकों में निकल रहे पायथन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
बड़ामलहरा में रिहायशी इलाकों में निकल रहे पायथन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू बड़ामलहरा। वन परिक्षेत्र अंतर्गत इन दिनों रिहायशी इलाकों और बस्तियों में पायथन (अजगर) सांप निकलने से लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले 48 घंटों में बड़ामलहरा नगर और सिरोंज गांव में दो पायथन दिखाई दिए। रविवार सुबह सिरोंज गांव में जयराम यादव के मकान के पास 7 फुट लंबा अजगर मिला, वहीं श