सोमवार को परसा हाट–रेशमलाल चौक मार्ग पर भरगामा थानाक्षेत्र के मुसहरनिया पुल के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे की मिट्टी ढुलाई में लगी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल व्याप्त है।