सिंघवारा: यूट्यूबर की पिटाई मामले में तेजस्वी यादव पहुंचे सिंहवाड़ा, मंत्री जीवेश मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग
सिंहवाड़ा थाना पहुंचे तेजस्वी यादव, यूट्यूबर दिलीप साहनी दिवाकर संग मिलकर घटना की ली पूरी जानकारी।थाने में पीड़ित के साथ बैठ दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी—मंत्री जीवेश मिश्रा और समर्थक मिथिलेश यादव पर अगवा कर हत्या की साजिश का आरोप।तेजस्वी ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से फोन पर की बात, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग।मीडिया से बोले तेजस्वी गालीबाज और नकली दवा कारोबारी कहा