मालपुरा: रेती मोहल्ला गांधी पार्क मालपुरा पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीला व माखन चोरी की कथा से श्रोता मंत्रमुग्ध
Malpura, Tonk | Nov 1, 2025 मालपुरा शहर के रेती मोहल्ला गांधी पार्क पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक व्यासपीठ से सुनाई गई भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला व माखन चोरी की कथा, गोवर्धन गिरिराज धरण की कथा के दौरान सजाई गई छप्पन भोग की झांकी,गोवर्धन गिरिराज जी के भजनों पर झूम उठे श्रोता