हरदोई: सुरसा की ग्राम पंचायत कैरमैर में पूर्व प्रधान के घर से 25 बोरी डीएपी खाद पकड़ी गई, कृषि एवं पुलिस टीम ने दी थी दबिश
Hardoi, Hardoi | Sep 23, 2025 सुरसा क्षेत्र में कृषि एवं पुलिस टीम ने डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम पंचायत कैरमैर निवासी पूर्व प्रधान रमेश पाल के घर छापेमारी कर 25 बोरी डीएपी खाद बरामद की।यह उसी कम्पनी की डीएपी खाद है जो बीते शनिवार को महुरा तिराहा से पकड़ी गई थी। कृषि विभाग को संदेह था कि डीएपी नकली है।