टोंक: बीसलपुर बांध ने बनाया नया कीर्तिमान, 124वें दिन भी बनास नदी में छोड़ा जा रहा पानी
Tonk, Tonk | Nov 24, 2025 टोंक जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध ने इस वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार 124वे दिन भी बनास नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बनास नदी के एक गेट को 0.10 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 601 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है।