गंधवानी: गंधवानी में नदी में नहाने के दौरान हादसे में 2 बच्चों की मौत, साइकिल से निकलने का CCTV आया सामने
बिते दिन शनिवार को गंधवानी में नदी में नहाने गये दो बच्चों की मौत हुई है मामले में नदी में पहुंचने से पहले घर से निकले बच्चों का सीसीटीवी विडियो आज रविवार को शाम 5 बजे सामने आया है विडियो में दिखाई दिए बच्चे गंधवानी के सीसीटीवी कैमरे में 6 बच्चे साइकल से घुमते नजर आए इसमें से दो बच्चे एक का नाम हुसैन और एक का नाम दानिश है जिनकी नदी म नहाने के दौरान मौत हो गई