कर्वी: रमैयापुर पहाड़ी में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय
पहाड़ी के रमैयापुर गांव में बिजली की समस्या परेशान होकर ग्रामीण आज सोमवार की दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में 1 माह से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे ट्यूबेल न चलने से धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पाती,जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग को समस्या से कई बार अवगत कराया गया है।