मावली: भटेवर में विप्र फाउंडेशन की बैठक में भगवान परशुरामजी की प्रतिमा लगाने का निर्णय, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
Mavli, Udaipur | Nov 11, 2025 उदयपुर जिले के भटेवर में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित गोकुल सभागार में मंगलवार रात्रि 9 बजे विप्र फाउंडेशन की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विप्र फाउंडेशन का दीपावली स्नेहमिलन समारोह भी आयोजित हुआ। समारोह के दौरान भटेवर में भगवान परशुरामजी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया। विप्र फाउंडेशन वल्लभनगर तहसील कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई।