हंटरगंज के भलुवाहा गांव में गुरुवार की सुबह 7:00 एक महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला इंदु देवी ने मारपीट का आरोप अपने रिश्तेदार ईश्वर यादव और उसकी पत्नी उषा देवी पर लगाई है। इंदु देवी ने बताई की वह अपने घर के बाहर बकरी बांध रही थी। इसी दौरान उषा देवी आई और उसपर डायन बीसाही का आरोप लगाकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट किया।