देवेंद्रनगर: पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर में दान पेटी को खोला गया, ₹15.50 लाख की राशि निकली
पन्ना के आराध्य देव श्री जुगल किशोर मंदिर की दान पेटी जन्माष्टमी पर्व के पहले खोली गई, जिसमें लाखों की दान राशि निकली। इस दान पेटी की गिनती तहसीलदार पन्ना की निगरानी में पटवारी द्वारा तीन दिनों में संपन्न हुई। दान पेटी में हजारों की संख्या में सिक्के और नोट निकले, जिनकी गिनती में तीन दिनों का समय लगा।