कुचायकोट: विधानसभा मतगणना के बाद भी पुलिस सुरक्षा के मद्देनज़र वाहन जांच में रही सक्रिय, बघउच मोड पर की जांच
कुचायकोट पुलिस कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के बाद भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार वाहन जांच कर रही है इसी कड़ी में आज कुचायकोट थाना क्षेत्र के बागुच मोड पर भी पुलिस वाहन जांच करते हुए नजर आई। जिसकी जानकारी स्थानीय सूत्रों के द्वारा आज शनिवार को शाम 4:30 बजे दी गई। पुलिस आने जाने वाले हर वाहन को जांच पड़ताल कर रही थी।