करतला: धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी मिली, कलेक्टर ने जायजा लेने के दौरान कहा- नमी और गुणवत्ता जांचने धान की
Kartala, Korba | Jan 15, 2026 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुमान और कोस्कोमा के धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच की गई। इन दोनों ही केन्द्रों में कमियां सामने आईं। सहकारी समिति कोरकोमा के प्रबंधक प्यारेलाल साहू व तुमान समिति के प्रभारी प्रबंधक रंजीत कंवर पर कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधकीय दायित्वों से अलग कर दिया गया है। केंद्रों में की जांच में सामने आया कि ला