मिल्कीपुर: अहरन सुबंश बनइकापुर में हो रहा था अवैध खनन, पुलिस व खनन विभाग ने एक जेसीबी व एक डंपर को किया सील
थाना इनायतनगर की पुलिस व खनन विभाग द्वारा अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मामला शनिवार अपराह्न 2:30 बजे प्रकाश में आया है। पुलिस व खनन विभाग को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के अहरन सुबंश बनइकापुर गांव में मिट्टी का खनन हो रहा है। शुक्रवार रात को टीम मौके पर पहुंची व एक जेसीबी व डंपर को मौके पर खनन करते हुए पाया। चालक के पास वैध कागजात नही था