फतेहाबाद: फतेहाबाद के ग्राम महारामपुरा में मकान के सामने से गिट्टियां उठाने से मना करने पर हुई मारपीट, तीन घायल
Fatehabad, Agra | Sep 18, 2025 थाना फतेहाबाद के गांव महारामपुरा में मकान के सामने से गिट्टियां उठाने की मना करने पर दबंगों ने मारपीट कर दी। जिसमें एक ही परिवार के तीन घायल हो गए। पीड़िता का पति बाहर हलवाई का काम करता है। उसके आने के बाद घायलों को गुरुवार को सीएचसी पर भेजा गया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है।