गांगड़तलाई: राजकीय महाविद्यालय गांगड़तलाई में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण का हुआ समापन
राजकीय महाविद्यालय गांगड़तलाई में आज रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण का समापन समारोह नोडल प्राचार्य सरला पण्डया के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कुमार खज्जा ने किया तथा अध्यक्षता डॉ. भारती वैष्णव ने की।