निवाड़ी: डिरगुवा निवासी युवक ने गांव के ही युवक पर बेटी भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की
Niwari, Niwari | Nov 30, 2025 डिरगुवा निवासी युवक ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को गांव के ही युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।युवक की माने तो उन्होंने इसकी नामजद शिकायत जेरोन पुलिस थाने में की है लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ F. I. R दर्ज नहीं की गई जिससे व्यथित होकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है