भैंसदेही: केरपानी के पास ताप्ती नदी में भाईदूज पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मंदिर की है अनोखी मान्यता
केरपानी के समीप स्थित सुर्य पुत्री मां ताप्ती नदी पर आज हजारों श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मान्यता है कि भाईदूज पर यहां स्नान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान सुर्य देव की पुत्री मां ताप्ती के यहां भाईदूज पर बहन ताप्ती के यहां भगवान यमदेव तिलक लगाने आते हैं। मान्यता है कि आज जो भी ताप्ती में स्नान करता है.