सेंधवा: सेंधवा में निशुल्क मेडिकल कैंप, इंदौर के डॉक्टर ने 200 मरीजों के नाक, कान और गले का किया परीक्षण
रविवार को रोटरी क्लब ऑफ सेंधवाग ने निवाली रोड स्थित एक निजी कॉलेज में निशुल्क नाक कान गले रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया इंदौर की विशेषज्ञ डॉक्टर और रोटरी क्लब के सदस्यों ने भगवान गणेश की पूजा आरती के बाद शिविर का शुभारंभ किया गया वहीं 200 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कर और उनकी जांच की गई।