निम्बाहेड़ा: जलिया चेकपोस्ट नाकाबंदी के दौरान आई-20 कार से 42 किलो डोडाचुरा बरामद, जोधपुर का आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक आई-20 कार से 42 किलो 600 ग्राम अवैध डोडाचुरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से जोधपुर जिले के झवर थाना क्षेत्र के खुडाला निवासी 42 वर्षीय भागीरथ राम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। कार्रवाई एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी बद्रीलाल के सुपरविजन में की गई।