अनूपपुर: बरबसपुर के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल, ज़िला चिकित्सालय में इलाज जारी
रविवार की शाम करीब 7 बजे बरबसपुर के पास हुए सड़क हादसे में 27 वर्षीय राजकुमार केवट गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजकुमार अनूपपुर से बदरा की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए। हादसे में युवक को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया गया ।