मिल्कीपुर: कुमारगंज थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए 13 शिकायती पत्र, सभी मामले जमीन से संबंधित हैं
शनिवार को मिल्कीपुर सर्किल के थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों थाना पर अपराह्न 2 बजे तक 51 शिकायती पत्र पेश हुए। एसडीएम सुधीर कुमार व क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने थाना कुमारगंज, तहसीलदार सुमित कुमार थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा के साथ थाना कोतवाली इनातनगर व खांडासा में प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने जन शिकायतों को सुना।