फरसगांव: धान का उठाव नहीं होने से खरीदी केंद्रों में जगह कम, केंद्र प्रभारी हो रहे परेशान, DMO ने कहा जल्द होगा उठाव
कोंडागांव जिले के धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी शुरू हुए एक महीने बीत जाने बाद भी अब तक धान का उठाव शुरू नही हुआ है।केंद्रों में बम्फर लिमिट से अधिक धान रखा गया।उठाव नही होने से समिति प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई है।जिले के उपार्जन केंद्रों में 08 लाख 15 हजार 263 किवंटल से अधिक धान उपार्जित किया जा चुका है। DMO ने कहा सभी मिलर्स को उठाव के निर्देश दिए गए हैं।