हनुमना: ग्राम कजरा में लिट्टी चोखा पार्टी में विवाद, दो भाइयों ने युवक के सिर पर डंडा मारकर दांतों से किया हमला
Hanumana, Rewa | Dec 1, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम कजरा में लिटी चोखा पार्टी दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया।फरियादी बाबूलाल यादव ने रिपोर्ट में बताया कि वह संतलाल कोल के घर पार्टी कर रहे थे। गांव के कोरहवा केवट और मोलई केवट पहुंचे और पूछताछ के दौरान गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर कोरहवा ने बाबूलाल के सिर पर डंडा मार दिया जिससे खून बहने लगा।