खालवा: किसानों को लगातार दी जा रही है राहत राशि
Khalwa, Khandwa | Oct 19, 2025 खरीफ सीजन में प्राकृतिक आपदा से सोयाबीन की फसल क्षति होने के मामले में जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए गए थे।राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत उनके फसल राहत के प्रकरण बनाने की कार्यवाही की जाए। खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि खंडवा जिले में कुल 6763 किसानों के फसल क्षति की राशि दी जा चुकी हैं।