गोंडा मे 509 प्राचीन चांदी के सिक्कों की लूट मामले मे फरार PRD जवान प्रदीप तिवारी और JCB चालक गोलू की तलाश तेज कर दी गई है। रविवार 4 बजे 80 घंटे पूरे होने के बाद भी गिरफ्तारी नही होने पर SP ने 5 टीमे गठित की है। पुलिस 431 सिक्के बरामद कर छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। 78 सिक्के अभी लापता है। गौरतलब है कि बीते दिन पुलिस ने आधा दर्जन अरोपियो को गिरफ्तार किया।