बोडला: बोड़ला एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क पर आदिवासी महिला से गंभीर बदसलूकी का आरोप लगा
जिले के बोडला एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क सतीश उपाध्याय पर आदिवासी महिला से गंभीर बदसलूकी का आरोप लगा है। लखनपुरखुर्द निवासी 42 वर्षीय रेवतीबाई ने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को दिए आवेदन में बताया कि उन्हें और उनके पति ईशूराम को थाने में घंटों तक बैठाकर अपमानित किया गया। पीड़िता के अनुसार, पानी पीने और शौचालय जाने तक की अनुमति नहीं दी गई, जबकि क्लर्